Big Accident: दो बाइको में भिंडत, तीन युवकों की मौत, दीवाली पर छाया मातम

Clash between two bikes, three youths died, mourning on Diwali

Big Accident, Best24news
भिवाड़ी:
दिपावली पर्व पर राजस्थान के भिवाड़ी में भयकर हादसा हो गया। जिसके चलते दीवाली पर दो बाइाको भिडंत में तीन युवको का मौत हो गई। हादसे के चलते दीपली पर तीन घरों में मातम छा गया। ये घटना फतेहाबाद गांव के पास गुरुवार शाम की है।Big Accident

फतेहाबाद निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका भतीजा योगेश (20) अपने दोस्त नितेश (21) के साथ बीबीरानी में दीपावली का सामान लेने गया था। सामाल लेकर वह गांव वापिस आ रहा था कि बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे योगेश और उसका दोस्त नितेश सहित दूसरी बाइक पर बैठे अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।Big Accident

घायलों को तुरंत कोटकासिम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं योगेश को परिजन अलवर जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने योगेश को भी मृत घोषित कर दिया।Big Accident

Big Accident

रेवाड़ी अस्पताल में तोडा दम
बाइक पर सवार किशनगढ के रहने वाले तेज सिंह (40) पुत्र लालसिंह यादव की भी एक्सीडेंट में मौत हुई है। तेज सिंह के साथ लिफ्ट लेकर आ रहे ​​​​​कोटकासिम के जाटूवास निवासी मिंटू (38) पुत्र शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेवाड़ी के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर उसने दम तोड दिया