मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: पालकी ले जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को हाईवे पर कार ने मारी टक्कर, पालकी खंडित, तीन श्रद्धालु घायल

On: June 13, 2023 10:33 AM
Follow Us:

रेवाडी: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर महाकाल से पालकी में कलश लेकर सोनीपत जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पालकी लेकर चल रहे 3 लोगों को चोटें आई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई हपालकी ले जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को हाईवे पर कार ने मारी टक्कर, पालकी खंडित, तीन श्रद्धालु घायलै.

 

पालकी हुई खंडित
कार चालक की लापरवाही ने एक ओर तो पालकी वाले घायल हो गए है वही वहीं हादसे में पालकी भी खंडित हो गई.

यह भी पढ़ें  Blast in Rewari: FSL रिपोर्ट का इंतजार, 8 दिन से कोई हताहत नहीं ?

PALKI

4 जून  चले थे वहां से
सोनीपत जिले के दीपालपुर गांव से 30-35 युवकों का एक ग्रुप मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर से पालकी में कलश लेकर 4 जून को सोनीपत स्थित अपने गांव के लिए चला था.

सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब वे दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित भूड़ला फ्लाइओवर के पास पहुंचे तो पालकी के साथ-साथ पवन, जयदीप व कर्मबीर चल रहे थे कि पीछे से कार ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में पवन, जयदीप व कर्मबीर व एक अन्य को गंभीर चोटें आई। साथ ही पालकी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
World Most Happiest Man: ये है दुनिया का सबसे खुश इंसान, आप भी बन सकते है ऐसे ! जानिए कैसे ?

यह भी पढ़ें  हरियाणा के इस शहर में 3 करोड से बनाई जाएगी नाइट फूड स्ट्रीट
कार चालक मौके से फरार

जत्थे में चल रहे अन्य युवकों ने घायलों को संभाला और तुरंत रेवाड़ी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल जयदीप की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे रोहतक पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया. पुलिस ने पवन की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now