Admission: एक समय था जब हरियाणा में आइटीआई में दाखिलों के लिए मारामारी रहती थी। लोग दाखिले के लिए दूसरे जिलो में पहुंच रहे थे। लेकिन आजकल युवाओं का आईटीआई में दाखिले के लिए युवाओं का मोह भंग होता जा रहा है। यहीं कारण है सितंबर माह तक सीटे खाली पडी है।
फिर खोला दाखिले के लिए पोेर्टल: वैसे तो अगस्त माह में दाखिला होने पर कक्षाए शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार कक्षाओं में काफी सीटें खाली पडी हुई है। इसी लिए एक बार फिरऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिले के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया गया है। Admission
30 तक करें अप्लाई: अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक जिस भी संस्थान में सीट रिक्त है, वहां ऑनलाइन फार्म भरकर दाखिला ले सकते हैं।
जानिए कितनी सीटें है खाली
जिले में 9 सरकारी आईटीआई के साथ ही प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी संचालित हो रहे हैं। शहर स्थित राजकीय महिला आईटीआई संस्थान में अलग-अलग ट्रेडों में कुल 264 सीटें हैं, जिसमें से अभी तक करीब 204 छात्राएं दाखिला ले चुकी हैं। इसके बावजूद अभी 60 सीटें रिक्त हैं।
विज्ञापन
वजीफा के बाजवूद नहीं ले रहे दाखिले
राजकीय महिला आईटीआई संस्थान में छात्रवृत्ति स्कीम के तहत जनरल कैटेगरी की छात्राओं को 200 रुपये प्रतिमाह वजीफा के साथ ही टूल किट और हरियाणा निवासी छात्राएं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है, उनको बालिका प्रोत्साहन राशि 200 रुपये सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।Admission
दाखिले से कागजात जरूरी
दाखिले के लिए 10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन (ओटीपी) के लिए, स्वयं की ई-मेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, हरियाणा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना मान्य नहीं होगा), इनकम सर्टिफिकेट (चालू वर्ष का होना चाहिए), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक पासबुक जरूरी है। Admission