Accident: सडक हादसे में दो युवको की मौत

रेवाडी: जिले में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में अलग-अलग कार चालकों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
केस एक: पुलिस को दी शिकायत में मध्यप्रदेश के जिला ढिंढोरी के गांव मोहती निवासी राम सिंह ने बताया कि वह गांव पाली में अपने बच्चों के साथ रहता है और मजदूरी करता है।

Theft in shop: जयसिंहपुरखेड़ा में इलेक्ट्रिशियन की दुकान में सेंघ: हजारो रूपए कीमत का सामान चोरी


लगभग 2 माह पहले उसके पास उसके चाचा लड़का 30 वर्षीय समरसिंह भी मजदूरी के लिए आया था। शाम को वह और समरसिंह अपने बच्चों के साथ घर का सामान खरीदने के लिए खोरी बस स्टैंड पर आए हुए थे। वापसी में पाली जाने के लिए एनएच-11 पर खड़े होकर टैंपो का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान नारनौल की तरफ जा रही एक कार के चालक ने उनके भाई को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस कर्मचारी ने घायल को ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जवान की पत्नी का 5 हजार रुपए नकदी व जेवरात सहित पर्स ट्रेन से चोरी

केस दो: पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला रावली हाट निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई साधूशाह नगर निवासी अमित शर्मा के साथ बाइक पर रविवार शाम को एक कार्यक्रम में गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में भीम बस्ती निवासी सोनू मिल गया। तीनों बाइक पर वापस रेवाड़ी आ रहे थे। गोकलगढ़ के निकट उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर वह पेट्रोल लाने के लिए खाली बोतल लेने चले गए और अमित व सोनू दोनों वहीं खड़े बात कर रहे थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रही एक कार चालक ने अमित व सोनू को सीधी टक्कर मार दी।