रेवाडी: नियम 134 ए के (134A)तहत दाखिलों के लिए निदेशालय द्वारा बार-बार तारीख बढ़ाने के बावजूद सूची में शामिल जिले के 50 प्रतिशत बच्चों के दाखिले (Admission) भी नहीं हो पाए हैं। सबसे अहम बात यह है शिक्षा विभाग (Education deptt.) के आदेशो की निजी संचालक छज्जियां उठा रहे है।
…………..
- बार बार बढाई जा रही तिथि संचालको को काई असर नहीं
- विरोध प्रदर्शन करते पूरा साल, धरने पर बैठे हुए जिला सचिवालय मे बच्चे
जहां पहली सूची में स्कूल अलाट होने के बाद तीन बार तारीख बढ़ाने के बावजूद 2150 में से महज 545 बच्चों के दाखिले हुए हैं तथा 137 बच्चों के आवेदन रद हो गए थे। वहीं दूसरी सूची के लिए दो मौके देने के बावजूद 99 में से 30 बच्चों के दाखिले हुए हैं, हालांकि पहली सूची के लिए निदेशालय की ओर से जनवरी माह में ही पोर्टल को बंद किया जा चुका हैं।
दूसरी सूची के लिए 21 फरवरी तक बढ़ाई गई तारीख का समय भी समाप्त हो गया है। अब दूसरी सूची के लिए तारीख आगे बढ़ने की उम्मीद भी कम ही लग रही है, क्योंकि इस सत्र को समाप्त होने में एक माह के करीब समय बचा हुआ है। वहीं बच्चों का दाखिला नहीं होने वाले अभिभावक लगातार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
गुरुग्राम में 20 एकड में स्थापित होगा मेट्रो डिपो, बढेगी कनैक्टिविटी
अधिकारियों के आश्वासन के बाद लौटे अभिभावक: बच्चों का दाखिला नहीं होने वाले अभिभावकों ने मंगलवार को विधायक चिरंजीव राव से उनके अवास पर मिलने पहुंच गए, लेकिन विधायक मौजूद नहीं होने पर अभिभावकों ने उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात गुस्साए अभिभावक प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंच गए, लेकिन वहां उपायुक्त नहीं मिलने पर अभिभावक उनके कैंप कार्यालय में पहुंच गए।
वहां करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के पश्चात उन्हें जिला सचिवालय बुलाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कराई गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभिभावकों से दाखिला नहीं देने वाले स्कूलों की सूचना ली तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उक्त स्कूल संचालकों को कार्यालय में बुलाकर बैठक की जाएगी। स्कूल संचालकों को बच्चों का दाखिला करने का आग्रह किया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात अभिभावक वापस लौट गए। इस मौके पर सोनाक्षी, रेनू, सुमन, सुनीता, लक्ष्मी, ममता, आशा, पपीता, सरोज, रोमा, शिवानी, रितु, मुकेश आदि मौजूद रहे।
Haryana Crime: हरियाणा से दो बच्चो की मां प्रेमी संग फरार
———
निदेशालय की ओर से दूसरी सूची में स्कूल अलाट होने वाले बच्चों के लिए दाखिले की तारीख बढ़ाने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। अगर निदेशालय से सूचना मिलती है तो अभिभावकों को अवगत करा दिया जाएगा। – डा. खुशीराम यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी