रेवाडी: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर साल्हावास कट के समीप सोमवार सुबह पिकअप की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जिला नूंह की तावडू तहसील के गांव हसनपुर निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसके मामा का लड़का अलवर जिले के कोटकासिम तहसील के गांव रानियावास निवासी 30 वर्षीय नितेश कुमार साथ आ रहे थे। वह किसी काम से उसके साथ गया हुआ था। वापसी में उसे रेवाड़ी छोड़ना था। जब दोनों एनएच-48 पर साल्हावास कट के समीप पहुंचे तो कुछ समय के लिए रुक गए। इस दौरान वह सड़क किनारे खड़ा हो गया। इसी दौरान आई एक पिकअप के चालक ने नितेश को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसको गंभीर चोट आई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाइवे पर हादसा: पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
By P Chauhan
On: October 5, 2021 1:59 AM















