गुुरुग्राम/ धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के निकट एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वही बेटा व पति घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सेक्टर छह थाना धारूहेडा पलिस व सिधरावली पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना स्थल पर सिधरावली की सीमा में होने के चतले सिधरावली पुलिस ने पति के ब्यान मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बावल के गांव प्राणपुरा निवासी नीतेश कुमार अपनी पत्नी मनीषा व बेटे युवराज के साथ बाइक से गुरुग्राम से धारूहेडा की ओर आ रहे थे। सिधरावली कापडीवास बोर्डर पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सडक पर गिर गई तथ तीनों घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों को अस्पताल ले गई, लेकिन बीच रास्ते मे ही मनीषा कुमारी करीब 22 वर्षीय ने दम तोड दिया। नीतेश कुमार व युवराज को ज्यादा चोटे नहीं आई हैं। नीतेश की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है।