समर्पण पोर्टल आरंभ, जानिए इससे क्या होगा फायदा

समर्पण के भाव से स्वैच्छिक रूप से जुडक़र लोगों की करें सेवा: डीसी यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 28 दिसंबर। हरियाणा सरकार ने समाज की सेवा करने और सामाजिक कार्यों के प्रति अपने समय देने के इच्छुक लोगों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘समर्पण’ नामक पोर्टल आरंभ किया है।

डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समर्पण हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वैच्छिक कार्यक्रम है। यह प्रदेश के उन लोगों को एक मंच प्रदान करता है, जो दूसरों की सेवा करना चाहते हैं। साथ ही यह उन्हें हरियाणा के हर नागरिक के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक पहलों में सहयोग के लिए भी सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि ‘समर्पण’ कार्यक्रम का लक्ष्य समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर-गुजरने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति की राह को आसान करना है। यदि कोई इस प्रश्न का उत्तर खोज रहा है कि ‘वह दूसरों के लिए क्या कर रहा है‘ तो राज्य सरकार ‘समर्पण’ के माध्यम से उसेे प्रदेश में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनने के लिए आमंत्रित करती है।

गरीबों की आय बढ़ाने के लिए शुरू होंगी नई योजनाएं :CM


डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि आप मात्र एक व्यक्ति के जीवन में भी बदलाव ला देते हैं तो आप संसार को सदा के लिए बदल देते हैं। यह मंच आपको ऐसा करने का अवसर देता है यह बात कोई महत्व नहीं रखती कि आपके पास क्या है और आपने क्या अर्जित किया है, बल्कि महत्व इस बात का है कि आपने दूसरों की ऊपर उठने में कितनी मदद की है। साथ ही इस बात का भी महत्व है कि आपने समाज से जो अर्जित किया है, उसे किस प्रकार समाज को लौटाते हैं।

Crime: गोली मारकर हत्या प्रयास करने वाले दो बदमाश काबू


उपायुक्त ने कहा कि रेवाड़ी जिला में बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जो कि सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहते है। उन लोगों के लिए समर्पण पोर्टल सरकार की एक सराहनीय पहल है। समर्पण के माध्यम से पेश की गई स्वैच्छिक सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ी हैं। इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, किसान कल्याण, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल, सामुदायिक स्वच्छता, सोशल ऑडिट के माध्यम से सर्विस डिलीवरी और चरित्र निर्माण शामिल हैं।

ATM Fraud गिरोह का पर्दाफाश: 2 राज्यों में 9 वारदात कुबूलीं, 50 एटीएम Card बरामद