HARYANAREWARI

Crime: गोली मारकर हत्या प्रयास करने वाले दो बदमाश काबू

एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
रेवाडी: गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में थाना शहर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के दमदमा निवासी उमेद उर्फ हन्नी व सज्जन कॉलोनी रेवाड़ी निवासी गोविन्द के रूप में हुई है। सेक्टर-चार निवासी तरुण ने अपनी शिकायत में बतलाया था कि 22 दिसम्बर को मैं अपने दोस्त गांव खिजूरी निवासी अक्षय व मांढैया निवासी साहिल के साथ क्रेटा कार में केएलपी कालेज के सामने खड़ा था।

https://www.best24news.com/?p=26018

अक्षय और साहिल दोनों केएलपी कालेज के छात्र है। इसी दौरान मोहल्ला छिपटवाड़ा निवासी हन्नी मोटरसाइकिलों पर अपने करीब 14-15 साथियों के साथ पहुंचा और उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाते हुए कार से नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन तरुण ने नीचे उतरने की बजाय कार को दौड़ा दिया। हमलावरों ने उनकी कार पर भी डंडों से हमला किया। तरुण कार लेकर हुडा बाईपास पर पहुंच गए और बदमाशों ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने नया गांव दौलतपुर चौक के निकट पीछे से फायरिंग कर दी। तभी एक गोली कार में जा लगी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

आईजीयू रेवाड़ी में योग विषय पर साप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यशाला दीप प्रज्ज्लित करके शुभांरभ किया।
Haryana News: मर्म शरीर में होंते है 107 ऊर्जा केंद्र, जानिए कैसे करते ये काम: डॉ. अजयपाल

ATM Fraud गिरोह का पर्दाफाश: 2 राज्यों में 9 वारदात कुबूलीं, 50 एटीएम Card बरामद

रिमांड में हुआ खुलासा: पुलिस ने तरुण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने व शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी युधिष्ठिर को पहले ही गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ में नाम सामने आने पुलिस ने मामले में संलिप्त दो और आरोपियों उमेद उर्फ हन्नी पुत्र बाबूलाल निवासी दमदमा जिला गुरुग्राम हाल निवासी छिपटवाडा रेवाड़ी व गोविन्द पुत्र केशवराम निवासी सज्जन कॉलोनी रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।

IPL 2025
IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 भारतीय बल्लेबाज शामिल, जानें खिलाड़ियों के नाम

पानीपत में चार पुलिसकर्मी बर्खास्त: एसपी ने अलग-अलग मामलों में लिया कड़ा एक्शन

 

मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति की बैठक अध्यक्ष राकेश राव जानियावास की अगुवाई में रेवाड़ी में हुई। बैठक में समिति की नीतियों व योजनाओं के बारे मे सभी का अगवत कराया।
Haryana News: मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति की कार्यकारिणी गठित, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button