रेवाड़ी: सुनील चौहान। बदमाशों को पुलिस को बिल्कुल भी भय नही हैं। बदमाश किसी न किसी को झांसा देकर ठग ही ले जाते है। एक बार फिर बदमाशों ने शहर के नाईवाली चौक पर दो एक मां-बेटी को ठग लिया। दोनों आरोपितों ने लाखों रुपये की नकदी को बदलने का झांसा देकर सोने की चेन और अंगूठी ले ली। ठगी का पता लगने के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में खड्डा बस्ती निवासी सीमा यादव ने कहा कि वह शनिवार को अपनी मां शारदा देवी के साथ बाजार में आई थी। बाजार में खरीदारी के बाद दोनों वापस घर लौट रही थी। नाईवाली चौक पर उन्हें दो अनजान युवक मिल गए। एक युवक ने सीमा और शारदा से कहा कि उसके मालिक ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके पास 15-20 लाख रुपये हैं और सभी 500-500 के नोट हैं। वह यह रुपये लेकर दो-दो हजार के नोट में बदलवा दें। युवक ने मां-बेटी को रुपये देने का लालच देकर और अपनी बातों में उलझा कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर एक रुमाल में बांध दिए। युवक ने बताया कि वह यह सोने की चेन और अंगूठी अपने साथी को दिखा कर वापस लौटा देगा। कुछ देर बाद युवक ने रुमाल में बांधी सो
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















