विश्वकर्मा स्कूल में लगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

260 स्कूली छात्रों ने करवाई अपने नेत्रों की जांच

रेवाडी: शुक्रवार को विश्वकर्मा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रेवाडी में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर नमो नमो मोर्चा भारत व गंगा सहाय अस्तपाल के सहयोग से लगाया गया। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधान हेमन्त कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नमो नमो मोर्चा के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष कपिल कौशिक ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चों की अधिकांश पढाई मोबाईल पर हुई जिससे उनकी आंखों पर गहरा असर पड़ा है।

उन्होने कहा कि आंख हमारे शरीर का बहुत ही महत्तवपूर्ण अंग है जिसकी समय-समय पर जांच होती रहनी चाहिए। गंगा सहाय अस्तपाल की संचालिका डा0 कविता गुप्ता ने अपनी टीम के साथ लगभग 260 स्कूली छात्रों के आंखो की जांच की व उन्हें टिप्स भी दिए। इस अवसर पर स्कूल समिति के सचिव धीरज शर्मा, खजांची रितेश शर्मा, प्रधानाचार्या श्रुति शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा स्कूल स्टाफ व चिकित्सकों की टीम को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

https://www.best24news.com/?p=25245Namo Namo News 18 12 2021 Photo 3
वहीं राधाकृष्ण मंदिर में भी नमो नमो मोर्चा भारत की रेवाड़ी टीम द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर गौ रक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौरव, सुमित, अमन, कर्ण, नवीन, मन्नी, मुकुल, गौरव सैनी, अंशुल, अमन शर्मा, प्रवीण सैन, गुलशन, रोहित, मोनू, हनी, सतवीर, आकाश, मोनू यादव, महावीर, रवि, पुष्कर, कृष्ण, दलिप, साहिल, रवि सैनी, गोलू, चंदावास, मनीष मुख्य रूप से मौजूद थे।