मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Firing: रेवाड़ी में जोमैटो ब्वॉय को मारी गोली: डिलीवरी देने जाते समय रात को हुई वारदात

On: January 17, 2022 5:11 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: जिले में बदमाशो का कहर तेजी से बढता जा रहा है। बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भी भय नही है। एक बार फिर शहर में बदमाशों ने जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय को सेक्टर-19 स्थित अंसल गोली मार दी, जो उसके पेट में लगी। उसे शहर के पुष्पाजंलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश उसके पास से नकदी भी ले गए।

डीसी के आदेश हुए हवाई: प्रतिबंध के बावजूद रविवार को खुल रही मार्केट

पुलिस के अनुसार पलवल जिले के हथीन निासी मोहिन्द्र (30) शहर के झज्जर चौक पर किसी रिश्तेदार के यहां परिवार सहित रहता है। साथ ही वह रेवाड़ी में फूड सप्लाई का काम करने वाली जोमैटो कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय कार्यरत है। रविवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक पर किसी का ऑर्डर लेकर सेक्टर-19 स्थित अंसल टाउनशिप में देने जा रहा था। गुजर रहे एक शख्स ने उसे घायल देखा बताया जा रहा है कि अंसल के गेट पर किसी ने उसे गोली मार दी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसके पेट में गोली लगी है या फिर गोली के छर्रे लगे हैं। वह अंसल के गेट पर लहुलुहान पड़ा हुआ था, जबकि बाइक सड़क पर पड़ी हुई थी।

पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए पूरी संपत्ति कर दी सरकार को दान. जानिए कौन है वह शक्स

लोगों ने पहुंचायया अस्पताल पहुंचाया:
वहां से गुजर रहे प्रकाश नामक शख्स ने उसे देखा। बाइक रोकी और फिर उससे पूछा तो डिलीवरी ब्वॉय ने सिर्फ इतना ही बताया कि उसे किसी ने गोली मार दी है।इसके बाद रास्ते से गुजर रहे एक अन्य शख्स की मदद से दोनों ने घायल माेहिन्द्र को राजेश पायलट चौक स्थित पुष्पाजंलि अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से गोली का एक खाली खोल भी बरामद किया है। वहीं रात साढ़े 10 बजे डीएसपी मोहम्मद जमाल व एसपी राजेश कुमार खुद वारदात स्थल पर पहुंचे।

रेवाडी में 6 जगह बनेंंगे पेड Parking स्थल: जगह व चार्ज को लेकर व्यापारी व नपा आमने सामने

मोबाइल और नकदी गायब:
अभी मोहिन्द्र के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। वहीं पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय के बैग में पैक ऑर्डर तो मिला, लेकिन उसके पास मोबाइल व नकदी नहीं मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने लूटपाट के इरादे से तो उसे गोली मारी है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। घायल मोहिन्द्र के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

अलवर में मूक बधिर से गैंग रैप: अब सीबीआई करेगी जांच

यह भी पढ़ें  Rewari News: आशा किरण में बच्चो को कराया योगाभ्यास

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now