रेवाडी: केंटाबिल कंपनी के शोरूम मे कार्यरत मैनेजर ने ही कंपनी के साथ फर्जीवाड़ा कर लाखों रूप्ए
की धोखाधडी की है। शोरूम का जब ऑडिट कराया गया तो मैनेजर की फर्जीवाडा का खुलासा हुआ।
ओडिट में हुआ खुलासा: केंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी संदीप शर्मा ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। यह रेडीमेड गारमेंट्स के निर्माण और खुदरा बिक्री का काम करती है। पूरे देश में कंपनी के रेडीमेड गारमेंट्स के 355 शोरूम हैं। इन्हीं में से एक शोरूम रेवाड़ी की पॉश ब्रास मार्केट में खोला हुआ है।
बिना चालान बेचे कपडे: स्टोर मैनेजर से उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि वह ग्राहकों को दिए गए चालान के बिना स्टॉक कपड़े बेचता था और अपने व्यक्तिगत खाते में और नकद में भुगतान प्राप्त करता था। इसके बाद कंपनी से आकाश से गबन किए रुपए मांगे तो उसने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। बुधवार की शाम कंपनी के अधिकारी संदीप शर्मा ने आकाश के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
Rewari news: मांगों को लेकर एसई कार्यालय पर गरजे विद्युत कर्मी
मूलरूप से करनाल निवासी आकाश सक्सेना को बतौर स्टोर मैनेजर लगाया हुआ था। आकाश फिलहाल रेवाड़ी के ही मॉडल टाउन स्थित अंशु पीजी में रहता है। कंपनी का आंतरिक लेखा परीक्षा विभाग इन शोरूम की नियमित जांच और ऑडिट करता है। ऑडिट में रेवाड़ी के ब्रास मार्केट स्थित कंपनी के स्टोर का 15 दिसंबर को समाप्त अवधि के लिए आंतरिक ऑडिट पूरा होने पर स्टॉक में 470 कपड़ों की सामग्री की कमी, जिनकी कीमत 5,22,430 रुपए गायब मिले।