रेवाडी में दुकान में मिला फंदे से झूलता शव, जानिए कौन है वह दुकानदार क्यों किया ऐसा

रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाडी की डबल फाटक अंडरपास के निकट एक दुकान में दुकानदार का शव पंखे के हुक से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सुभाष बस्ती निवासी चंगन लाल के रूप मे हुई हैं। चार दिन दुकान खोलने पर मामले का खुलासा हो पाया है।
दुर्गंघ आने पर हुआ खुलासा: दुकान के बाद कोई शव इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था। लेकिन दुकान से उठ रही दुगर्ध के चलते दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनो का कहना है कि वह 27 अगस्त को वह घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन रात को वापस नहीं लौटे। इधर परिजन उन्हें तलाशे हुए दुकान पर भी पहुंचे, लेकिन दुकान पर ताला लगा देख वापस लौट गए। उन्हें जरा भी अभास नहीं था कि चंगन लाल दुकान के भीतर ही लटके हुए हैं। दो दिन से आसपास के दुकानदार दुर्गंध से परेशान थे। आज दुकानदारों ने चंगनलाल की दुकान के पास जाकर देखा तो अंदर से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। दुकानदारों ने पुलिस को बताने में जरा भी देरी नहीं की, क्योंकि दुकान पिछले चार दिनों से नहीं खुली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान को खुलवाया गया। दुकान के भीतर चंगन फंदे पर लटके हुए थे। ।