रेवाडी: सुनील चौहान आजादी अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार, 11 नवंबर को जिला न्यायालय परिसर रेवाड़ी में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला विविध सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदत्त कानूनी सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न विभाग अपने स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आमजन से जुड़ी सेवाएं मुहैया करवाएंगे। सीजेएम वर्षा जैन ने बताया मेगा कैंप में सभी विभाग स्टाल लगाकर आमजन को अपने विभाग से संबंधित सेवाओं व योजनाओं का लाभ देंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे इस मेगा कैंप में आधार कार्ड, किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण, सरकार के विभिन्न विभागों की पेंशन योजना सहित अन्य काम मौके पर ही करवा सकते हैं।
इन विभागों की लगाई जाएगी स्टॉल : आयुष्मान कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक (लीड बैंक कार्यालय), खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका समिति, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, जिला रेडक्रॉस समिति, जिला रोजगार विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर, टीकाकरण, आधार केंद्र, नव प्रेरणा और प्रशिक्षण संस्थान संस्थान (एनजीओ) आयुष विभाग व डीआरडीईओ स्टाल लगाकर आमजन को सेवाएं देंगे।