REWARI

बाइकर्स गिरोह का आंतक: श्रमिक से मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीना, वहीं महिला के कान से कुडंल झपटा

रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले के कसौला थाना क्षेत्र में लूट की दो वारदातें हुई है। पहली वारदात एक श्रमिक के साथ हुई ,जिसमें बदमाशों ने मारपीट के बाद नकदी और मोबाइल लूट छीन ले गए, वहीं दूसरी ओर बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे के रास्ते पैदल घर जा रही महिला को रोका और उसके कान से सोने के कुंडल और कैश लेकर फरार हो गए। कुडंल झपटने से महिला का कान भी फट गया हैं महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video

पुलिस के अनुसार, पातुहेड़ा गांव की रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग कोयला देवी मंगलवार को अपने मायके मोहनपुर गई हुई थीं। वहां से वापस घर लौटने के लिए कोयला देवी बनीपुर चौक से आ रही थीं।इसी बीच बनीपुर चौक से कुछ दूर आगे बाइक पर सवार बदमाश उनके कान से कुंडल झपटकर फरार हो गए।

Rewari News
Rewari News: धारूहेड़ा में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद, यहां जानिए वजय

बदमाशों के कुंडल ले जाते वक्त महिला का एक कान फट गया, जिसके बाद वो चिल्लाई लेकिन हाईवे पर उसकी चीख किसी ने नहीं सुनी। बदमाश बुजुर्ग से 3 हजार रुपए भी छीन ले गए। वारदात के बाद कोयला देवी ने किसी की मदद से अपने बेटे महेन्द्र को सूचना दी। मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
श्रमिक के साथ मारपी कर मोबाइल और कैश छीना:
दूसरी वारदात गांव पातुहेड़ा की एक कंपनी के पास हुई। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला धर्मेन्द्र अपने घर पर जा रहा था। तभी एक अपाचे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे दबोच लिया। पहले उसे बुरी तरह पीटा ओर फिर दो हजार कैश और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। कसौला थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर के कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हैं।

राजपूत महासभा रेवाड़ी की महिला विंग स्थापित, जानिए कौन बनी प्रधान
Haryana News: राजपूत महासभा रेवाड़ी की महिला विंग स्थापित, जानिए कौन बनी प्रधान

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button