Ex Sarpanch Murder: गैराज पर बैठे नुना माजरा के पूर्व सरंपच को गोलियों से भूना, मची अफरा तफरी, जानिए क्या है पूरा मामला

बहादुरगढ़ : दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में बदमाशों ने एक पूर्व सरपंच को गोलियों से भून डाला। मरने वाले का नाम सुरेंद्र उर्फ गुल्लर है और वह झज्जर जिले के नुना माजरा गांव का सरपंच रह चुका है। वारदात उस समय हुई जब सुरेंद्र उर्फ गुल्लर अपने साथियों के साथ बहादुरगढ़ के ही माजरा और डाबोदा गांवों के बीच बने श्री बालाजी विश्वकर्मा गैराज में बैठा था। उसी समय स्विफ्ट कार में कुछ बदमाश वहां पहुंचे और गुल्लर को निशाना बनाते हुए 40 राउंड फायरिंग की। गोलियां लगने की वजह से गुल्लर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायरिंग होते देखकर गैरेज में मौजूद गुल्लर के दोस्त इधर-उधर भाग निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल खुद मौके पर पहुंच गए। गोलियां चलाने वाले बदमाशों की संख्या 4 से 5 के बीच बताई जा रही है।

झज्जर जिले के नुना माजरा गांव का पूर्व सरपंच सुरेंद्र उर्फ गुल्लर शुक्रवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ माजरा और डाबोदा गांवों के बीच बने श्री बालाजी विश्वकर्मा गैरेज पर बैठा था। दोस्तों के बीच हंसी-मजाक चल रहा था। उसी समय गैराज के बाहर स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार से उतरकर कुछ युवक धड़धड़ाते हुए गैराज में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सीधे गुल्लर को निशाना बनाया और उन पर गोलियों की बरसात सी कर दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कई गोलियां गुल्लर के शरीर में समा गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

श्री बाला जी विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप का बोर्ड, जहां नूना माजरा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र उर्फ गुल्लर की हत्या की गई।
श्री बाला जी विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप का बोर्ड, जहां नूना माजरा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र उर्फ गुल्लर की हत्या की गई।

गुल्लर के दोस्तों ने इधर-उधर भाग कर बचाई जान

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैराज में 40 राउंड फायरिंग की। गुल्लर पर गोलियां चलती देखकर उनके दोस्त बचने के लिए इधर-उधर भागे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई मगर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने गुल्लर की बॉडी बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल पहुंचा दी। एफएसएल और पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने गैराज में पड़े गोलियों के खाली खोल अपने कब्जे में ले लिए और जांच शुरू कर दी। वारदात की जानकारी मिलते ही झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल खुद भी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों का पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले में नाकेबंदी कर दी। आसपास के एरिया में लगे क्लोज सर्किट (सीसी) कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

एक दिन पहले ही दरियापुर में युवक को मारी थीं 20 गोलियां
इस घटना से एक दिन पहले ही, वीरवार रात को झज्जर जिल के ही दरियापुर गांव में क्रेटा कार में आए बदमाशों ने रोहित नामक मैकेनिक को गोलियों से छलनी कर दिया था। लोहट गांव के 25 वर्षीय रोहित को बदमाशों ने 20 गोलियां मारी थी। इस मामले में भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। झज्जर के एसपी राजेश दुग्गल ने रोहित हत्याकांड को सुलझाने के लिए शुक्रवार शाम को ही एसआईटी बनाई थी जिसमें डीएसपी राहुल देव के अलावा सीआईए की 2 टीमें, साइबर सेल और बादली थाना प्रभारी शामिल हैं।