कोसली: सुनील चौहान। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) रेवाड़ी यूनिट की टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 किलो 500 ग्राम गांजा व 27 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कोसली के मोहल्ला भोगल बस्ती निवासी विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी विक्की कुमार भोगल बस्ती कोसली अपने घर के सामने खाली जगह मे पेडो के नीचे बैठा गान्जा व सुल्फा बेच रहा है। पुलिस की टीम कोसली की भोगल बस्ती में पहुंची तो बताए गए हुलियानुसार एक लड़का हाथ में एक सफ़ेद प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की गाडी देखकर वह लड़का भागने लगा तो पुलिस ने उसे काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम विक्की कुमार बताया। पुलिस ने उसके हाथ में लिए प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमे कुल 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पायजामे की जेब से कुल 27 ग्राम चरस(सुल्फा) बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।














