बावल: सुनील चौहान।पुलिस ने कम्पनी कर्मचारी से डयूटि से आते समय मारपीट करके मोबाईल फोन छिनने वाले एक जने को काबू किया है। काबू किए आरोपी की पहचान बावल के मोहल्ला वैधवाडा निवासी मनीष के रुप मे हुई है। अलवर के ततारपुर निवासी जीतराम वह एक निजी कपंनी में कार्यरत है तथा सुठाना गांव में किराये पर रहता है । सात सितम्बर को वह पैदल अपने कमरे पर जा रहा कि दो मोटर साईकल सवार होकर आए और उसको रोक लिया। एक युवक ने उसके हाथ पकड लिए तथा दूसरे ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने छीन हुए मोबाइल ट्रसिंग करते हुए आरोपी मनीष का काबू कर लिया है। पुलिस ने बताया अक्सर आरोपी वेतन मिलने पर श्रमिको से छीना झपटी करके छीन लेते है। गनीमत यहीं कि उस दिन जीतराम से तनख्याह नही छीन पाए। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन रिमांड पर लिया है ताकि इस गिरोह से जुडे अन्य बदमाशों को काबू किया जा सके।