कंपनी कार के इंजतार में खडे कंपनी प्रबंधक का बैग चोरी

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित फ्लाईओवर के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर कंपनी की कार के इंतजार में खड़े सहायक महाप्रबंधक का बैग चोरी कर ले गए। चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में भिवाड़ी की भगतसिंह कॉलोनी निवासी रवि यादव ने बताया कि वह बावल स्थित एक कंपनी में एजीएम के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन वह कंपनी की कार से कार्यालय में जाते हैं। सुबह ट्यूरिस्ट काम्पलेक्स के समीप स्थित सरकारी पेट्रोल पंप पर वह कार आने के इंतजार में खड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग वहां पर डाली हुई कुर्सी पर रख दिया था। इसी बीच उनसे नजर बचाकर कोई शातिर उनका बैग ही चुरा ले गया। बैग में लैपटॉप , 5700 रुपए की नकदी, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।