उपभोक्ता संरक्षण व गणित की महत्ता के बारे में किया जागरूक

धारूहेडा: जडथल स्थित राजकीय वमा विद्यालय में उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियो को उपभोक्ता सरंक्षण के साथ साथ राष्ट्रीय गणित विज्ञान के बारे मे भी जागरूक किया। प्राचाया सुधा यादव ने बताया कि 24 दिसंबर साल 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था। इसके बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को 15 मार्च 2003 से लागू किया गया।

Rewari crime: सूने घर से नकदी व जेवर चोरी

उपभोक्ता संरक्षण नियम को 1987 में भी संशोधित किया गया था। इसके बाद 5 मार्च 2004 को इसे पूर्ण रूप से मान्यता दी गई। साल 2000 में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को पहली बार मनाया गया था। हर साल 24 दिसंबर को जगह-जगह सेमिनार का आयोजन कर उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया जाता है। गणित के अध्यापक रामनिवास ने विद्यार्थियों को त्रिकोणमिति, संख्या पद्वति के बारे में जागरूक किया।

HSSC: Exam: 37 केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगी पटवारी, ग्राम सचिव व कैनाल पटवारी की परीक्षा

अनुसुइया, पारूल व लता यादव ने गणित की महता व शोध पर प्रकाश डाला।