रेवाडी: अहीरवाल की राजनीति का केंद्र बिंदू और साइबर सीटी गुरूग्राम के बाद बड़ा रेवाड़ी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रेवाडी मे एक के बाद एक बड़े बडे प्रोजेक्ट मिले हैं जिन पर लगातार काम चल रहा है। जैसे ही ये बडे प्रोजेक्टर पूरे होगें तो रेवाड़ी का नक्शा ही बदल जाएगा।Haryana News: कहां गए डीसी और केंद्रीय मंत्री के दावे, नही थमा भिवाडी का काला पानी
रीजनल रेपिड रेल की तैयारियां तेज
दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक बनने 180 किमी के आरआरटीएस कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा रेवाड़ी जिला से गुजरेगा। इसका पहला चरण दिल्ली से शाहजहांपुर-बहरोड़-नीम राणा तक प्रस्तावित हैं। इसके लिए जिला में मिट्टी जांच से संबंधित कामकाज किया जा चुका है ।
धारूहेडा को भी लगेगे चार चांद
भले ही दूषित पानी की मार झेल रहा औद्योगिक कस्बे को पलायन को मंजर हो, लेकिन
धारूहेड़ा में डिपो बनने मिलने वाले रोजगार को लेकर लोगो मे काफी खुशी जाहिर की है। आरआरटीएस कॉरिडोर के तैयार होने के बाद जिला के पूरे औद्योगिक क्षेत्र की गुड़गांव-दिल्ली से सुपर कनेक्टिविटी हो जाएगी।
15 साल आउटर बाइपास की हुई सुनवाई
जिस बाइपास के लिए 15 सालों से इंतजार कर रहे थे उसकी तस्वीर अब सामने है।
रेवाडी में एनएच-11 का नया आउटर बाइपास तैयार किया जा रहा है। इसका बांबड फतेहपुरी कट से बावल रोड तक का हिस्सा तैयार हो चुका है और बाइपास पर चलते ही जिला के विकास की नई तस्वीर नजर आती है।
शहर के गढ़ी बोलनी-कोटकासिम रोड पर गगनचुंबी इमारतें तैयार होने लग रही है और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नए सेक्टर भी इसी मार्ग पर आएंगे। कसौला चोके से रेवाडी शहर जुड चुका है। इस मार्ग पर दो बडे बडे ओवरब्रिज इस रोड की ओर भी शान बढा रहे है।
झज्जर बाइपास पूरा होने के करीब
रेवाडी हुडा बाइपास से बेरली, महेंद्रगढ़ और नारनौल रोड को जोड़ने के लिए 5 किमी का झज्जर बाइपास का काम भी अंतिम चरण में है। बाइपास और झज्जर बाइपास आपस में जुड़कर शहर के लिए नए रिंग रोड का काम करेंगे।Weather Alert: अगले 10 घंटों के लिए इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
हरीनगर के समीप नारनौल लाइन पर स्लैब डालने का काम करने के पश्चात अब ओवरब्रिज को तैयार किया जा रहा है। एक ओर जाम से निजात मिलेगी वही शहर मे वाहनो का दबाब भी कम हो जाएगा।