हरियाणा: रेवाडीवासियो के बडी खुशी की खबर है। लंबे समय केे इंतजार के बाद रेवाडी डिपो को 50 इलेक्ट्र्रिक बसे मिलने वाली है। विभाग का कहना है जून माह ये बसे डिपो में पहुंच सकती है। इसी लिए बसो के चार्चिंग के बस स्टेड मे स्टेशन बनाने का भी प्रावधान किया गया है।
नये बस स्टैड मे ड्राईंग में होगा बदलाव
चीफ आर्किटेक्ट, पीडब्ल्यूडी सहित रोडवेज के अधिकारियों द्वारा साइट का जॉइंट सर्वे भी किया जा चुका है। अब चीफ आर्किटेक्ट कार्यालय की तरफ से नई ड्राइंग बनाकर रोडवेज मुख्यालय को भेजी जाएगी।
जिसके अप्रूव होते ही डीपीआर तैयार होगी। इलेक्ट्रिक बसों के आने की वजह से नए बस स्टैंड पर मुख्यालय की तरफ से चार्जिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया है।
Farming: 15 दिन की ट्रेनिंग ने बदल दी किसान की जिंदगी, अब कमा रहा मोटी कमाई
इसी के चलते तैयार की गई ड्राइंग में अब चार्जिंग स्टेशन साइट भी तय कर दी गई है। इसके अलावा अब ड्राइंग से संबंधित तमाम प्रक्रियाओं के पूर्ण किया जा चुका है।
Delhi New Ministers:आप को मिले दो 2 मंत्री, आतिशी और सौरभ संभालेंगे ये जिम्मेदारी
इतना बडा बनेगा चार्जिंग स्टेशन
रेवाड़ी डिपो के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों का मिलने वाली है, भविष्य में इन बसों की संख्या 150 तक किए जाने की संभावना है। इसी के मद्देनजर रोडवेज की तरफ से नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन को चार्जिंग स्टेशन के लिए आरक्षित किया है। यहां पर बनने वाली बिल्डिंग में 170 के लगभग चार्जिंग पॉइंट लगाए जाने की क्षमता तय की गई है।