धारूहेड़ा: कापडीवास के पास औद्योगिक कस्बे में गलत दिशा से आने वाले वाहन चालको की अब खैर नहीं है। सेक्टर छह पुलिस ने दिल्ली मार्ग कापडीवास ओवर ब्रिज के निकट वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है ताकि(NH 48 ) दिल्ली मार्ग पर मालपुरा के पास जाम नहीं लगे।Rewari News
औद्योगिक कस्बे कापड़ीवास में लंबे समय से देखने में आ रहा था कि कई वाहन चालक समय बचाने के चक्कर में ग़लत दिशा से तेज़ी से वाहन निकालते हैं। इससे न सिर्फ दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, बल्कि दिल्ली मार्ग पर मालपुरा के पास अक्सर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। लोगों और उद्योग कर्मियों की लगातार शिकायतों के बाद सेक्टर-6 पुलिस ने बुधवार से इलाके में विशेष ट्रैफिक अभियान शुरू कर दिया।Rewari News
पुलिस टीम ने ओवरब्रिज के समीप बैरिकेड लगाकर वाहनों को निर्धारित मार्ग से भेजना शुरू किया। सेक्टर छह प्रभारी सचिन कुंडू ने बताया कि अब कोई भी वाहन ग़लत दिशा में प्रवेश करता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत चालान की कार्रवाई होगी। पुलिस ने आसपास के उद्योगों के कर्मचारियों, वाहन चालकों और आम लोगों को भी नए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।Rewari News

















