एक साल नौकरी की, मोका मिला तो सामान लेकर फरार
धारूहेड़ा: सेक्टर छह पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी की दुकान में चोरी (Rewari News )करने के मामले में नौकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला बदायू के गांव परौली निवासी सलीम के रूप में हुई है। वह चोर करने क बाद यहां से फरार हो गया था। जैसे ही वह गांव पहुंचा तो उसे दबोच लिया गया।
गांव आकेडा निवासी भरत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया की उसने कापड़ीवास के पास भिवाडी रोड, द्वारकाधीश के सामने स्क्रैप की दुकान कर रखी है। 30 दिसंबर की रात्री को उसकी दुकान में काम करने वाला लडका सलीम उसकी दुकान से स्क्रैप की 01 रिक्शा, 03 काटे, बाल्टिया व दुकान में रखे 30 हजार रुपये चोरी करके ले गया। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
सीसीटीवी से किया काबू: दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान गोदाम मेंं लगे कमैरे खंगाले तो नौकर ही चोरी करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपित सलीम को यूपी के गांव परौली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ताकि चोरी कि सामना की वसूली हो सके।
धारूहेडा: दुकान से सामान चोरी करने वाला नोकर काबू