Rewari News: गोली कांड को लेकर बावल में हुई पंचायत, पंंचायत ने सुनाया ये फरमान

गोली कांड को लेकर बावल में हुई पंचायत, 24 नंवबर तक का दिया अल्टीमेटम
गोली कांड को लेकर बावल में हुई पंचायत, 24 नंवबर तक का दिया अल्टीमेटम
Rewari News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल के कटला बाजार में कोमल स्वर्णकार की दुकान पर फायरिंग करके लूटपाट करने के विरोध में बावल व्यापार संघ के प्रधान नरेश जैलदार की अगुवाई में शनिवार को पंचायत हुई। पंयायत की ओर से पुलिस प्रशासन को 24 नवंबर तक अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी। अगर आरोपी नहीं पकडे गए तो 25 को महापंचायत होगी। बता दे सोमवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने बावल के कटला बाजार में कोमल ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग कर करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर दो राउंड फायरिंग भी की गई थी, जिसमें एक गोली दुकानदार प्रीतम के बेटे हितेंद्र के पैर में लगी थी।Rewari News जिसका ईलाज जारी हैं सरेआम हुई लूटपाट का लेकर व्यापारियो में भारी रोष हैं इसी को लेकर शनिवार को पंंचायत आयोजित की गई। पुलिस की नाकामी के चलते तीन बदमाशों द्वारा लूटपाट करने और गोली मारने नहीं पकडे गए है।Rewari News पंचायत में किसान नेता रामकिशन, नगर पालिका के उप प्रधान अर्जुन व अन्य एकजुट होकर दिनदहाडे गोली मारने व लूट की वारदता को लेकर पुलिस की नाकामी बताया।Rewari News 24 नंवबर तक का दिया अल्टीमेटम: पंचायत में फिलहाल व्यापारियों ने काफी रोश जाहिर कियां चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 नवंबर तक बदमाश नहीं पकड़े जाते हैं तो 25 नवंबर को महा पंचायत होगी। पंचायत में कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार, विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार पंचायत में पहुंचे। विधायक ने कहा वह लगातार एसपी के संपर्क में बने हुए हैं। वहीं पुलिस ने कहा है वे आरोेपियों नजदीक पहुंच चुके है।