Rewari News: रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर बना ओवरब्रिज खोला, मिलेगी जाम से निजात

KUND OVER BRIJ
हरियाणा: नारनोल जाने वालो वाहन चालकों के लिए बडी खुशी की खबर है। आखिरकार तीन साल के इंतजार के बाद रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर बनेओवरब्रिज को खोल दिया गया है।Rewari: यू​निवर्सिटी में दाखिले के नाम पर 32 हजार की ठगी फाटक बंद होने से लगता था जाम यह फाटक एक बार बंद होने के बाद यहां जबरदस्त जाम लग जाता था। ट्रैफिक दबाव अधिक होने के चलते वाहन कई घंटे वाहन जाम में फसे रहते थे।   OVERBRIJ अंधेरा होने के बाद तो हालात बेकाबू हो जाते थे। वाहनों की 4 से 5 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग जाती थी। फाटक पर जाम के चलते आम लोगों के साथ ही मरीजों के लिए भी चिंता बनी रहती थी। यहां एंबुलेंस भी जाम में फंसकर आगे नहीं निकल नहीं पाती थी। दो साल देरी चल रहा था प्रोजेक्ट: प्रोजेक्ट अपने निर्धारित अवधि से लगभग दो साल की देरी से चल रहा था। वर्ष 2018 में प्रारंभ किए गए इस कार्य के सड़क से संबंधित कामकाज पिछले साल ही पूरा कर लिया गया था।   जाम से मिले मुक्ति: इस ओवरब्रिज के चालू होने से पाली फाटक बंद होने का झंझट खत्म हो गया है। हालाकि इसे अनधिकृत रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है। जबकि अधिकारियों ने इसका काम भी जून अंत तक पूरा कर लेने का दावा किया था।Rewari: बच्चों के लिए वरदान है मां का दूध, जानिए कैसे? यहां भी खोली इस लाईन पिछले पांच साल से हरीनगर के समीप चल रहे झज्जर बाईपास के फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में है। यात्रियो की सुविधा के लिए फ्लाईओवर की एक लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। नारनौल से आने वाले वाहन सर्विस रोड के बजाय सीधे फ्लाईओवर से नाईवाली चौक की तरफ आ सकेंगे। अगस्त माह के अंत में झज्जर की तरफ जाने वाला रेलवे लाइन का हिस्सा भी तैयार हो जाएगा। इसके पश्चात झज्जर बाईपास ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।