Rewari News: मनोज कुमार टींट के सिर बंधा जिला प्रमुख का सेहरा

ZP Chairman 11zon
केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत के इशारे पर नियुक्त हुए चेयरमैन व उपचेयरमैन रेवाड़ी: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव कराने के लिए सदन की पहली बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की। बैठक में जिला परिषद प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। डीसी अशोक कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ZP Vice 11zon उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में भी सभी पदाधिकारी अपना दायित्व निभाएं।   Rewari News: रेवाडी स्पा सेंटर पर छापा, मैनेजर स​मेत पांच काबू लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला परिषद की पहली बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जिला परिषद के वार्ड 14 से निर्वाचित पार्षद मनोज कुमार को प्रमुख तथा वार्ड 18 से निर्वाचित पार्षद नीलम यादव को उप प्रमुख  घोषित किया। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीसी पाटिल ने बताया कि शुक्रवार को जिला परिषद के प्रधान व उप प्रधान पद का चयन किया गया है। जिसमें निर्धारित समय पर जिला परिषद के 14 पार्षद उपस्थित हुए। बैठक मेें प्रधान व उप प्रधान पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमं प्रधान व उप प्रधान पद के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ और निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के दौरान अन्य कोई दूसरा नामांकन दाखिल न होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप आए हुए नामांकन में से ही प्रधान व उप प्रधान पद पर आवेदक मनोज कुमार व नीलम यादव को उक्त पदों के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। NEET Result : Suicide से पहले Fail और बाद में बनी टॉपर! एडीसी ने नवनिर्वाचित प्रधान मनोज कुामर व उप प्रधान नीलम यादव को निर्वाचन सर्टिफिकेट के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने की अपील के साथ पौधा वितरित कर उन्हें अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता व कर्तव्यनिष्ठा से करने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं दी। बैठक में डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।