Rewari News: डिलीवरी के नाम में PHC Dharuhera में वसूल रहे राशी, जानिए कैसे हुआ खुलासा
धारूहेडा: कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीलिवरी के नाम पर राशि वसूली जा रही है। गुरूवार को एक श्रमिक ने जब प्राथमिक चिकित्सक प्रभारी को इस बावत शिकायत मिली तो इसका खुलासा हुआ।Rewari News: Police कस्टडी Dahina से ट्राला चुराने वाला धरा गया
दी गई शिकायत में सिधरावली के रहने वाले गोतम सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसकी पत्नी को 6 फरवरी को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारूहेडा में भर्ती करवाया गया था।
डिलीवरी होने के बाद वहां पर डयूटी पर तैनात नर्स प्रियंका ने तीन कर्मचारियो के नाम पर 23 00 रूपए ले लिए। उन्होंने कहा कि रात को स्पेशल रूककर उसकी पत्नी की डिलीवरी करवाई है। युवक ने मजबूरी के चलते उनको पैसे दे दिए।
Rewari News: NH 48 पर नहर मे गिरा ट्राला, चालक ने यूं बचाई जान
लेकिन जब वो दोबारा अस्प्ताल मे आए तो इसकी शिकायत डिलीवरी कमेटी की कांउसलर सरोज यादव को दी। उसने इस शिकायत को प्रभारी डा जय प्रकाश को दे दी है।
डा जयप्रकाश ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है। इसे एसएओ मीरपुर डा सरोज रंगा के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।