Rewari News: नंदरामपुर बास रोड पर स्कॉर्पियो गाडी ने को एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार मे सवार अलावलपुर के रहने वाले बिजेंद्र घायल हो गया है उसे गंभीर हालत में भिवाडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Rewari News:
कार चालक बिजेंद्र के परिजनो ने बताया कि वह रात का कार से अपन घर आ रहा था। गांव में घर पहुचंने से पहले तेज गति से आ रही स्कारपियों ने उसकी कार को टक्कार मार दी जिससे वह घायल हो गया था उसकी कार पलट गई। Rewari News:
घटना की जानकारी मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात बहाल कराया। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। दुर्घटना में घायल हुए चालक बिजेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बिजेंद्र के भाई निहाल सिंह ने टक्कर मारने वाले स्कारपियों चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

















