Rewari News: बिजली चोरी पकडने गई टीम के साथ हाथापाई, 13 दिन बाद मामला दर्ज

रेवाडी: जिले के गांव ढोकिया में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई निगम की टीम के साथ एक परिवार के लोगों ने अभद्रता व हाथापाई की। बिजली निगम की टीम के सदस्यों को धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। मामला 30 नवंबर की सुबह का है और पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस को दी शिकायत में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता महेश अत्री ने कहा है कि तीस नवंबर की सुबह वह अपनी टीम के साथ गांव ढोकिया में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे। उन्होंने गांव निवासी कुलवंत सिंह के घर पहुंचे तो उनके बेटे मनोज ने दरवाजा खोला। परिचय देने के बाद वह घर में पहुंचे तो देखा की मीटर की तार हटा रखी थी और रोशनदान से तार डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी।
उन्होंने रोशनदान से तार डाल कर बिजली चोरी करने के बारे में पूछा तो मनोज व कुलवंत ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। बिजली निगम कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कनिष्ठ अभियंता महेश अत्री की शिकायत पर जाटूसाना थाना पुलिस ने मनोज व कुलवंत के खिलाफ अभद्रता व हाथापाई करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।