कोई गरीब भूखा न सोए, स्टाफ शाम को भी करें भोजन की व्यवस्था
रेवाड़ी, 18 जनवरी: डीसी यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम रेवाड़ी सिद्घार्थ दहिया ने रेवाड़ी में बस स्टैंड, रैडक्रास में रैन बसेरों को निरीक्षण करते हुए ठहरने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने रैन बसेरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और शौचालयों में साबुन, हैंडवॉश इत्यादि रखवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोविड नियमों की सख्ती से पालना की जाए। रैन बसेरों में आवश्यक दवाईयां व पर्याप्त बिजली व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने के लिए आने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को रैन बसेरों में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, चारपाई व बिस्तरों की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें कोई परेशानी न आए। उन्होंने किसान भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यरत स्टाफ को निर्देश दिए कि वे शाम के समय भी रसोई में खाने की व्यवस्था करें ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति रात को भूखा न सोए।