Rewari: शराब तस्कर गिरफ्तार, बडा खुलासा, Haryana से इस शहर में जानी थी शराब
Haryana : हरियाणा में शराब तस्करी का खेल खत्म नहीं हो रहा हैं। पडोसी राज्यों मे धडल्ले से शराब भेजी जा रही है। रेवाडी के थाना रोहड़ाई पुलिस ने कैंटर गाड़ी से अवैध शराब तस्करी (Sharab Taskar) करने के मामले में दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला चरखी दादरी के लुहारू रोड निवासी हितेश व जिला भिवानी के गांव गुजरानी निवासी सुभाष चन्द के रूप में हुई है।बता दे कि 13 मार्च को थाना रोहड़ाई पुलिस (Haryana police) को सूचना मिली थी कि झज्जर की तरफ से एक कैंटर गाड़ी में शराब भरकर रेवाड़ी की तरफ लाई जा रही है।
जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रोहड़ाई मोड़ पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू की गई थी। इसी दौरान झज्जर की तरफ से आ रही कैंटर गाड़ी के चालक को जब पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो उसने अपने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।
केटर पलटा: इसकी वजह से कैंटर पलट गया। जो पुलिस टीम ने इस मामले की सूचना आबकारी कराधान विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में जब कैंटर गाड़ी की जांच की तो चालक ने अन्य सामान की बिल्टी पेश की तथा पुलिस द्वारा कैंटर गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई मिली। जो पुलिस ने कैंटर गाड़ी से 5674 भरे पव्वे शराब अग्रेजी, 134 टुटे हुये पव्वे व 1140 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की।
जिस पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ थाना रोडहाई में आबकारी अधिनियम व फर्जीवाड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी चालक बलराज सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
गुजरात जानी थी शराब। पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि वह यह शराब गुजरात लेकर जा रहा था। जो पुलिस द्वारा गाड़ी मालिक का पता किया गया तो कैंटर गाड़ी दो साल पहले जिला भिवानी के गांव गुजरानी निवासी सुभाष चन्द द्वारा खरीदी हुई मिली।
जिसका उसने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हुआ था। जो इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुभाष चन्द को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो उसने बताया की पैसो की तंगी के कारण उसने अपनी गाड़ी को अवैध शराब तस्करी के लिए 01 लाख रुपये प्रति चक्कर के हिसाब से जिला चरखी दादरी निवासी हितेश को दे रखी है।
दो दिन लिया रिमांड पर: जो आरोपी हितेश अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब से कम कीमत में शराब खरीद कर गुजरात में सप्लाई करता है। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी हितेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी सुभाष चन्द को न्यायिक हिरासत में में भेज दिया है तथा आरोपी हितेश को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।