Rewari: अलवर में 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरोह धारूहेड़ा में दबोचा, दो पिस्टल, 6 कारतूस व स्विफ्ट कार बरामद
रेवाड़ी: हरियाणा पुलिस को गेंगसटर गिरोह से जुडे दो बदमाशोंं को पकडने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने एनसीआए मे लूटपाट के अलावा अलवर शहर में होटल पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर की 2 पिस्टल, 6 कारतूस, एक मैगजीन और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। आरोपी शुक्रवार रात अंजाम देने की फिराक में दिल्ली-जयपुर हाईवे के आसपास घूम रहे थे। गनीमत यहीं रही वे पुलिस के हत्थे चढ गए।रेवाड़ी कोर्ट ने बंदरों को लेकर सुनाया ये फैसला ?
मुखबीर से सूचना मिली थी गुरूग्राम के गांव तिरपड़ी निवासी मोनू व दूसरा रेवाड़ी जिले के गांव महेश्वरी का रहने वाला गौतम धारूहेड़ा बस स्टैंड के समीप बेस्टेक मॉल के पास एक स्विफ्ट कार से आ रहे है। दोनो बदमाश हथियार के साथ है तथा हाईवे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
टीम ने मारी रेड: शुक्रवर रात सीआई ने दोनो को बेस्टेक के पास घेर लिया। एक बार पुलिस से घिरा देख भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस टीम ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। आरोपियों की कार की तलाशी ली तो 32 बोर की 2 पिस्टल, दोनों से 3-3 जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की ।
मोनू का क्राइम रिकॉर्ड: गुरुग्राम निवासी मोनू के पर बाइक चोरी के अलावा गुरुग्राम के पटौदी में गाड़ी लूट का केस दर्ज है। ये दोनों ही केस 2020 में दर्ज हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करीब डेढ साल तक गुरुग्राम की भोंडसी जेल में रहने के बाद आरोपी मोनू जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसने गौतम के साथ मिलकर अलवर के ओल्ड राव होटल पर फायरिंग कर दी।REWARI- BHIWADI मे पोलूशन पहुंचा रेड जॉन, सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रशासन के आदेश हुए हवाई
Alwar Hotal Firing कर मांगी रंगदारी: आरोपी मोनू और गौतम ने 28 अक्टूबर को राजस्थान के अलवर शहर स्थित टेल्को सर्कल पर बने होटल ओल्ड राव पर फायरिंग की थी। साथ ही जाते-जाते 50 लाख की रंगदारी की पर्ची छोड़कर भाग गए थे। अलवर पुलिस ने आरोपियों पर फायरिंग व रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया था। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात कबूल कर ली है।
दोनों को लिया रिमांड पर: पुलिस ने बताया कि दोनो को दो दिन रिमांड पर लिया गया है। रिमांंड के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों किस गैंग से जुडे हुए है। इस गिरोह से जुडे बदमाशों को काबू किया जाएगा।
डीएसपी, संजीव बल्हारा
धारूहेड़ा: कस्बे में काबू किए कुख्यात बदमाश