Rewari: Delhi Jaipur Highway हुआ पानी पानी, लगा भंयकर जाम

jam pani nh

धारूहेड़ा: पिछले दो दिन से हो रही बर्षा से हाईवे पर सेक्टर छह के पास हो रहे जलभराव के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। वही बेस्टेक मॉल के निकट गडढ़ो में जलभराव के चलते एक ट्राला व नाले में एक बाइक स्कूटी व बस घंस गई।

दिल्ली.जयपुर हाईवे पर जगह.जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। वर्षा के साथ भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से भी दूषित पानी छोड़ा जा रहा है जोकि हाईवे पर बने गड्ढों में जमा हो रहा है। दो दिन से रूक रूक बारिश भी हो रही हैै पानी की निकासी के अभाव में हाईवे पर सेक्टर छह के निकट भारी जलभराव हो रहा है।रेवाड़ी बस स्टैंड से पीथनवास का छात्र गायब

हाईवे पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो रहा है। गड्ढों व नाले में जलभराव के कारण यहां पर बार.बार वाहन धंस रहे हैं। पानी इतना ज्यादा हो गया है कि सर्विस लाईन व मैन रोड एक हो गया है तथा नाला भी पानी आ गया है। जिससे नाला दिखाई ही नही दे रहा है।अलवर बाइपास पर रैंप कार्य जोरों पर, भिवाड़ी के अधिकारियों की उडी नींद, अब आएगा मजा

नाले में गिरी बाइक: शनिवार को एक श्रमिक की बाइक नाले में चली गई। वही बेस्टेक मेाड के पास एक ट्राला व बस धंस गई है। जलभराव के चलते जयपुर मार्ग से दो दिन वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। इतना ही बारिश के चलते शनिवार को दिल्ली मार्ग भी जलभराव हो गया। इतना ज्यादा जलभराव होेने के बावजूद एनएचएआई की ओर से पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध नही किए गए है।