Haryana News: कुख्यात झोटा गैंग के 6 गुर्गो को 10 साल की कैद

COURT

हरियाणा: फाइनेंसर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ झोटा की गैंग के 3 शूटर्स को रेवाडी अदालत ने 10-10 साल कैद और 2 को 3-3 व एक को 2 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं कैद के साथ साथ दोषियों पर मोटा जुर्माना भी ठोका गया है।8 करोड PF खाताधारकों के जरूरी खबर, जानिए अपडेट

इस शहर में पकडे गए थे आरोपी: रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो पटौदी के पास सुराग लग गया। पुलिस ने बदमाशों को पटौदी एक पेट्रोप पंप के पास घेर लिया था। घेराबंदी के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर दी थी।

दोनों तरफ से चली गोली के बाद झोटा गैंग के शूटर्स शहर के मोहल्ला नई आबादी निवासी संदीप सोनी व प्रदीप सोनी, गांव चांदनवास के रहने वाले रवि उर्फ बिल्लारी, मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी बिशन उर्फ किशन उर्फ डैनी, गांव बोलनी के रहने वाले मोहन व राजस्थान के जिला अलवर के गांव ततारपुर ढोलका के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार किया था।

इससे मांगी थी रंगदारी: बता दे कि बालमुकेश से झोटा गैंग के शूटर संदीप सोनी ने जुलाई 2018 में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

Panipat: राम​रहिम के 18 अनुयायी कोर्ट से बरी? जानिए क्या था मामला
रंगदारी मांगने की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी। बदमाशों ने शहर में कई अन्य लोगों से भी रंगदारी मांगी और कई जगह फायरिंग की।

Haryana news: महाभारत देश की बड़ी धरोहर, कुरूक्षेत्र में गजेंद्र चौहान ने सुनाए कई संवाद
सभी दोषियों को अलग-अलग सजा: अदालत ने संदीप सोनी को दस साल की कैद व एक लाख दस हजार रुपये जुर्माना, प्रदीप सोनी को दस साल की कैद व 60 हजार रुपये जुर्माना, मोहन को दस साल की कैद व 50 हजार रुपये जुर्माना, राहुल को तीन साल की कैद व 50 हजार रुपये जुर्माना, रवि को दो साल की कैद व दस हजार रुपये जुर्माना और बिशन को तीन साल की कैद व दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषियों को जेल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।