रेवाड़ी: गांव लाधूवास गुर्जर स्थित एक कंपनी में कार्यरत माली श्रमिक घायल हो गया। जिसने उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। शनिवार को देर होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था और ग्रामीणों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान से भी मुलाकात की थी।
Rewari Crime: सरेआम स्कूटी की सीट पर रखा बैग चोरी, बैग में थे 80 हजार रूपए
क्या था मामला: गांव बैरियावास निवासी 47 वर्षीय भंडारी लाल एक कंपनी में माली के पद पर कार्यरत थे। पांच माह पहने कंपनी में गिरने के कारण वह घायल हो गए थे। पहले उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से इएसआइ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। मानेसर स्थित ईएसआइ अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को भंडारी लाल की मौत हो गई थी। स्वजन व ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान स्थल पर ले गए थे। इसी दौरान कसौला थाना पुलिस भी श्मशान स्थल पर पहुंच गई थी और हादसे में घायल होने व मेडिको लीगल रिपोर्ट कटने का हवाला देकर शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले आई थी। देर होने के कारण शनिवार को डाक्टर ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया था।
Rewari Crime: शादी का झांसा देकर पांच साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी दिल्ली से काबू
डाक्टर द्वारा पोस्टमार्टम न करने पर बैरियावास के ग्रामीणों अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान से उपायुक्त कैंप कार्यालय में मुलाकात की थी। अतिरिक्त उपायुक्त ने लापरवाही करने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। भंडारीलाल के बेटे राजकुमार ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। कसौला थाना पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।