Result: IGU Rewari ने यूजी कोर्स के परिणाम किए घोषित

RESULT
IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी द्वारा इसके अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न यूजी   (UG cours)  कोर्सों के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अभी हाल ही में संपन्न हुई परीक्षाओं के छठे सेमेस्टर का अधिकांश कोर्सों का परीक्षा परिणाम  (Result )घोषित किया जा चुका हैI जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है।   केवल एक- दो कोर्स का परिणाम आना बाकी है जिसे इस सप्ताह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय (IGU Rewari) में नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव के द्वारा दी गई।   उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आगे पीजी कोर्स में दाखिला लेने में परीक्षा (Result ) परिणाम में देरी के कारण किसी प्रकार की परेशानी ना हो, ऐसा निर्देश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव द्वारा परीक्षा शाखा को दिए गए हैं जिनका पालन करने के लिए पूरी परीक्षा शाखा प्रतिबद्ध है। IGU REWARI 11zon अभी बीटेक, बी फार्मेसी, बीए, बीएससी मेडिकल एवं नॉन मेडिकल, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीसीए, बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, बैचलरऑफ़ लॉ, बैचलर ऑफ़ आर्ट्स मास कम्युनिकेशन के परिणाम घोषित किया जा चुके हैं और शेष बचे परिणाम भी जल्द ही घोषित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुछ पीजी कोर्स जैसे एमएससी साइकोलॉजी, जूलॉजी, एनवायरनमेंट साइंस, योग आदि के भी परिणाम विश्वविद्यालय घोषित कर चुका है। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है। विश्वविद्यालय के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विपुल यादव 26 वर्ष का एकेडमिक एवं प्रशासनिक अनुभव रखते हैं। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का पदभार संभाला है। इससे पूर्व वह केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा के भी परीक्षा नियंत्रक रह चुके हैं जहां उन्हें सबसे युवा परीक्षा नियंत्रक होने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। IGUउन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन के अंदर परिणाम घोषित करने का रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आगामी सत्र से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने जा रहा है इसके कारण परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों को और भी मन लगाकर निरंतर कार्य करने की आवश्यकता पड़ेगी । परंतु कुलपति प्रोफेसर यादव एवं कुल सचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं सभी स्टाफ सदस्यों की शुभकामनाओं एवं सहयोग से हम इस चुनौती को भी भलीभांति पूरा कर सकेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के हित में निरंतर परीक्षा सुधार अपनाते रहने का संकल्प भी दोहराया।