Ramlila: श्रीराम ने की लंका पर चढ़ाई

अंगद रावण संवाद का किया मंचन
अंगद रावण संवाद का किया मंचन
Ramlila : श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में  आठवें दिन विभीषण व रावण-अंगद संवाद का मंचन किया गया। श्री रामलीला मंचन में दिखाया कि लंका को तबाह होते देख विभीषण रावण को माता सीता को आदर सहित श्री राम के पास छोड़ने का सुझाव देता है। इस पर रावण अपने दरबार से विभीषण को निकाल देता है। बाद में वह पछताता है और कुंभकरण के पास जाता है । उधर, श्रीराम जी लंका पर चढ़ाई करने से पहले रावण को समझाने के लिए अंगद को दूत बना कर भेजते हैं ।
श्रीराम ने की  लंका पर चढ़ाई
श्रीराम ने की लंका पर चढ़ाई
इस दौरान रावण के दरबार में अंगद की ओर से पांव जमाने पर अंगद व रावण के बीच हुआ संवाद देखने लायक था।Ramlila रामलीला में राम का रोल – अश्वनी शर्मा, लक्ष्मण – टोनी सोनी,सीता – तरुण शौर्या,रावण – लाला सिकरवाल,अंगद – लखपत कौशिक,मंत्री – प्रकाश प्रजापत, हनुमान का रोल पपन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर राहुल जोशी , रमेश सिकरवाल, दलीप सिकरवाल,मुकेश चांगा, राजू शर्मा ,सुभाष जांगडा आदि मोजूद रहे।