इंतजार खत्म, इस दिन खुलेगा Khatu Shyam Mandir

राजस्थान: सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) के कपाट पिछले तीन माह से बंद है। बाबा के कपाट खुलने की तारीखों को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। अब जनवरी की जगह फरवरी माह में खाटू श्याम मंदिर के कपाट खुल सकते हैं।Haryana News: 25 जनवरी से चलेगी तीन ट्रेन, जानिए समय व रूट

जानिए क्यों हो रही है देरी

बाबा खाटू श्याम मंदिर में पिछले साल अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में कई भक्त घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मंदिर समीति से लेकर प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थेै बाबा के बढ़ते भक्तों की भीड़ और कम जगह को देखते हुए मंदिर के विस्तार का फैसला किया khatu shyam

इस दिन किया था बंद: 13 नवंबर 2022 से बाबा खाटू श्याम का दरबार श्रद्धाजलुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के बाद से यहां रास्तों को चौड़ा करने का काम चल रहा है। मंदिर परिसर में कार्पेट एरिया को बढ़ाकर 6000 फीट कर दिया गया है.। इसके साथ ही रिंगस से निशान लेकर पैदल पहुंचने वाले भक्तों को समस्या न हो. इसके लिए एक अलग रास्ता बनाया गया है। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट गेटों को अलग अलग बनाया गया है।

इस दिन खुल सकते हैं मंदिर के कपाट

खाटू श्याम की कपाट श्रद्धालुओं के लिए अगले महीने की पहली तारीख से खुल सकते हैं। इससे पहले 1 जनवरी और फिर 15 जनवरी को खाटू श्याम का दरबार खुलने की बात कही गई थी, लेकिन दोनों ही तारीखों में काम पूरा न होने की वजह से श्रद्धालुओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। अब बताया जा रहा है फरवरी मे कपाट खुल सकते है।पहले फटाफट निपटा लें ये जरुरी काम, वरना इस दिन बंद हो जाएगा पेन कार्ड

दर्शन के जानिए क्या है नियम
-अब एक मोबाइल नंबर से ही दर्शन बुक होंगे.
-खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
-बिना रजिस्ट्रेशन के दर्शन लाइन में प्रवेश नहीं मिलेगा.
-आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
-रविवार, एकादशी, द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी.
-इन उक्त दिवसों में बाबा श्याम के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी की अधिकृत वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल www.youtube.com/ShrishyamDarshan पर कर सकेंगे.