Indian Railways: रेवाड़ी से खाटू श्याम के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए टाईम टेबल व ठहराव

KHAU TRAIN

Indian Railways: खाटू श्याम को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बडी खुशी की खबर है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से रेवाड़ी-रींगस के बीच दो ट्रेनें शुरू की गई हैं।

 

ये दोनों ट्रेनें 3 अगस्त से चलेंगी। पिछले कुछ सालों में खाटू श्याम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ट्रेनो के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी

TRAIN 1

अगस्त महीनें में ट्रेन के 14-14 ट्रिप शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने बताया कि अगस्त महीनें में ट्रेन के 14-14 ट्रिप शुरू किए गए हैं।

गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 3, 4, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 29 और 31 अगस्त को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 29 और 31 अगस्त को (14 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

इन स्टेशनो पर होगा ठहराव: इन ट्रेनों का कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव होगा

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan