Indian Railways: रेल यात्रियोंं के लिए जरूरी खबर, घर निकलने से पहले जरूर देखें ये List

TRAIN CANCELL

Indian Railways: रेल में यात्रा करने वालों के एक बहुत जरूरी खबर हैं। घर से निकलने से पहले यह जरूर जांच ले कि कहीं आपकी Train  केंसिल तो नहीं हो गई है। जी हां… आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि बीकानेर मंडल के हनुमानगढ- बठिंडा रेलखण्ड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन- इन्टर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

 

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने नॉन- इन्टर लॉकिंग कार्य के चलते काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसी के चलते रेवाड़ी जिले से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है तथा इतना ही नहीं अचानक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की  List

  1. ट्रेन नंबर 14721, जोधपुर- बठिण्डा रेलसेवा जो 25.08.24 से 31.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हनुमानगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ- बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन नंबर 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा जो 25.08.24 से 31.08.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.Indian Railways
  3. ट्रेन नंबर 04771, बठिण्डा- अनुपगढ रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

 

रद्द ट्रेनों की  List

ट्रेन नंबर 09749, सूरतगढ- बठिण्डा रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को रद्द
ट्रेन नंबर 09750, बठिण्डा- सूरतगढ रेलसेवा 26.08.24 से 01.09.24 व 04.09.24 को रद्द
ट्रेन नंबर 04771, बठिण्डा- अनूपगढ रेलसेवा दिनांक 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द
ट्रेन नंबर 04772, अनूपगढ बठिण्डा रेलसेवा 04.09.24 व 05.09.24 को रद्द

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan