Politics News: अग्निवीर योजना ने फोज को कमजोर और युवाओं के सपनों को किया बर्बाद: दीपेंद्र हुड्डा

DIPENDRA HOODA
Politics News: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा ने देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा कुर्बानियां दीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा से फौज में हर साल करीब 5500 पक्की भर्ती होती थी। अग्निवीर योजना लागू होने के बाद हरियाणावासियों के लिए फौज के द्वार बंद हो गये हैं। फौज को कमजोर और युवाओं के सपनों को बर्बाद कर दिया है Politics News   उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रदेश विकास की पटरी से उतर गया, जबकि कांग्रेस सरकार के समय रेवाड़ी में चौतरफा विकास हुआ। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग पूरी तरह से जायज है और वे इसका पूर्ण समर्थन करते हैं। वे शनिवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला के गांव डहीना में आयोजित जन-आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना को लगाकर देश सैना की न केवल पावर दी वहीं जवानों की सपने को चकनाचूर कर दिया है।   Politics News: लोकसभा चुनाव हरियाणा में आने वाली सरकार का भी चुनाव है। क्योंकि जिस दिन यहां का नतीजा आयेगा वो सिर्फ दिल्ली में सांसद बनाने का नहीं, बल्कि हरियाणा में सरकार बदलने वाला नतीजा साबित होगा। Agniveer उन्होंने कहा कि भाजपा को जैसे ही इस बात का अंदेशा हुआ कि प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है तो उसने चेहरे बदल दिये। लेकिन चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, अब लोग पूरी सरकार ही बदल देंगे। उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। उन्होंने कहा कि ये देशभक्त इलाका है। लेकिन अग्निवीर योजना से सबसे बड़ा नुकसान फौजियों की खान वाले दक्षिणी हरियाणा को हुआ है। इस रैली का आयोजन पूर्व विधायक यादुवेंद्र सिंह ने किया।   शिक्षा के नाम नहीं आया बजट: उन्होंने बताया कि हुड्डा सरकार के समय अकेले रेवाड़ी में शिक्षा के 19 संस्थान खोले गये। मौजूदा बीजेपी सरकार में एक कॉलेज की जो घोषणा की थी, वो भी आज तक नहीं बन सका। और तो और, डहीना में उप-तहसील मंजूर कराई थी, लेकिन पिछले 10 साल में इस सरकार ने उसके बजट में एक पैसा नहीं दिया। ये रहे मोजूद: इस मौके पर पूर्व विधायक राव दान सिंह, अनिता यादव, पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा, राव नरेंद्र सिंह, चौ. रामबीर सिंह, राधेश्याम शर्मा, वेद प्रकाश विद्रोही, अविनाश यादव, पालिका चेयरमैन विरेंद्र महलावत, ओमप्रकाश डाबला, सुधीर चौधरी, नीलम भगवाड़िया, दीवान सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।