UP Election: सपा की तीसरी लिस्ट जारी: बीजेपी छोडकर आए दारा सिंह घोसी से ठोकेंगे ताल

लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्‍य की विभिन्‍न दलों की ओर से प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा करने का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को 56 प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट जारी की है। दो लिस्ट इससे पहले ही जारी की जा चुकी है। इस लिस्‍ट में इटावा से लेकर आजमगढ़ सीट तक के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है. सपा की तीसरी लिस्‍ट में सबसे दिलचस्‍प नाम दारा सिंह चौहान का है. दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है। वह हाल ही में BJP छोड़ कर अखिलेश की सपा का दामन थामा था। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्‍मीदवार तय कर दिए हैं

केवाईसी अपडेट के नाम फ्राड: एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कर लगाया 1 लाख 10 हजार का चूना

तीसरी लिस्ट जारी: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक प्रत्‍याशियों की 3 लिस्‍ट जारी कर जा चुकी है। पहली लिस्‍ट में 159, दूसरी सूची में 39 और तीसरी लिस्‍ट में 56 प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। इस तरह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्‍मीदवार तय कर दिए हैं. अब 149 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा शेष है. बता दें कि बीजेपी, कांग्रेस, बसपा जैसी पार्टियों ने भी पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
सपा की ओर से घोषित प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट में हाल में ही भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले योगी कैबिनेट के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है. दारा सिंह चौहान के सपा में जाने को भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है.

Republic day: जैन मंदिर मेंं हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र ​दिवस

254 सीटो पर उतारे उम्मीदरवार: यूपी विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव ने अपने करीबी राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता राजीव राय और पूर्व विधायक कद्दावर नेता सुधाकर सिंह को दरकिनार कर दारा सिंह चौहान पर दांव लगाया है. अखिलेश यादव की ओर से पूर्व में ही उम्‍मीदवारों की दो सूची जारी की जा चुकी है. समाजवादी पार्टी अब तक 254 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.