Political Rajasthan News: BJP नेता की फिसली जुबान: कहा- गो रक्षकों की करेंगे ऐसी की तेसी ?

CM RAJASTHAN BHAJAN LAL SHRMA

Political Rajasthan News: रामगढ में हो रही चुनावों को राजनीति गर्म हो गई है। गुरूवार हो राजस्थान के सीएम भजन लाल शमो की अगुवाई भाजपा प्रत्याशी ने नाकांकन किया। लेकिन जनसभा में बीजेपी नेता का भाषण जमकर वायरल हो रहा है। जुबान फिसलने के चलते उसने गो रक्षकों की ऐसी की तैसी करने की बात कर दी। Rajasthan CM Bhajan Lal

 

बीजेपी नेता जय आहूजा नामांकान के बाद जोशीले भाषण में कह रहे थे । भाजपा में कहा कि मैं और सुखवंत आगे साथ काम करेंगे। गौ-तस्करों की ऐसी तेसी करेंगे। दरअसल, वे गौ-तस्कर बोलना चाह रहे थे लेकिन उनकी जुबां से गो रक्षक निकल गया।Political Rajasthan News

वे बोले- सबसे अधिक गो रक्षक रामगढ़ क्षेत्र में हैं। यहां पहले भी गो तस्करों को पकड़कर मॉब लिंचिंग की घटना हो चुकी है। लेकिन उनकी जुबान से निकले शब्द अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है।Political Rajasthan News

RAJASRTHAN POLITICAL 1

रामगढ़ के चुनाव में नेता हिंदू मुस्लमान भी अधिक करते हैं। उसी अंदाज में जय आहूजा बोलते-बोलते गोतस्कर की जगह गोरक्षक बोल गए। जिससे अर्थ का अनर्थ हो गया। हालांकि आमजन को यह समझ आ गया कि वे गो तस्कर कहना चाहते थे। उनके मुंह से गलती से गलत निकल गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।Rajasthan CM Bhajan Lal

सीएम ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी

सीएम भजनलाल बोले- इन्हें कुर्सी चाहिए, ये परिवार वादी लोग है। ये वे लोग है, जिन्होंने इस देश में भ्रष्टाचार को शुरू किया, साफ जाहिर है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है।Political Rajasthan News

सीएम रामगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत की नामांकन सभा बोल रहे थे। कहा कि हम आलू से सोना नहीं बना सकते हैं। लेकिन, हमारी ईआरसीपी और यमुना समझौते से राजस्थाान के किसानों को पानी मिलेगा तो हमारा किसान इस धरती से सोना जरूर पैदा करेगा।Political Rajasthan News