POLITICALBREAKING NEWSHARYANA

Political news: वोटर्स को रिझाने के लिए BJP ने की ये बड़ी घोषणाएं, हरियाणा निकाय चुनावों के झोकी ताकत

Political news: हरियाणा निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस व भाजप ने ताकत झोकी हुई है। निकाय चुनावों में भारी बहुमत पाने के लिए सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।

बीजेपी ने भी शहरी वोटर्स को रिझाने का प्रयास कर रही है। इसी लिए भाजपा ने कांग्रेस से ज्यादा घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रोहतक में निकाय चुनाव के लिए अपने 19 वादे किए हैं। इस मौके पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मंत्री अरविंद शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

 

 

बीजेपी ने की बड़ी घोषणाएं

स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देंगे.

इसमें रासायनिक और औद्योगिक कचरे की समस्या के निवारण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करेंगे.

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

सभी स्थानीय निकायों में आबादी के आधार से एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण करेंगे.
बुनियादी ढांचे के साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करते हुए टीयर- 2 और टीयर- 3 शहरों में आधुनिक लाइब्रेरी स्थापित करेंगे.

सभी स्थानीय निकायों की जल निकासी समस्या का स्थाई समाधान करेंगे.

सभी स्थानीय निकायों, शहरों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेंगे.

हर वॉर्ड में स्ट्रीट लाइटों की संख्या दोगुनी करेंगे. ऊर्जा- कुशल एलईडी अपग्रेड करेंगे और नई सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाएंगे.

सभी स्थानीय निकायों में गीले व सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए नए संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.
सभी स्थानीय निकायों में जो भी सड़कों का निर्माण होगा. उसकी गुणवत्ता और अवधि दीर्घकालीन हो, उसके निर्माण का रिकॉर्ड तैयार करेंगे.

बंदरों, बेसहारा गौवंश और कुत्तों की समस्या का निराकरण किया जाएगा

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

साथ ही, 1 लाख रुपए तक आय वाले परिवारों को सौर पैनल मुफ्त देंगे.

सभी स्थानीय निकायों के बाजारों में कम- से- कम एक पिंक टॉयलेट बनवाएंगे, जो सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों और शिशु देखभाल कक्षों से सुसज्जित होंगे.

सभी स्थानीय निकायों में सभी बैंकों को एक स्थान एकत्रित करने के लिए बैंक स्क्वायर का निर्माण करवाएंगे.

कम किराए पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ावा दिया जाएगा. सभी स्थानीय निकायों में बहु- स्तरीय पार्किंग स्थल का निर्माण करवाएंगे.

सभी निकायों में सीवरेज और पानी के कनेक्शन के शुल्क को माफ करेंगे.

 

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

महिलाओ को हाउस टैक्स में 25% छूट: घोषणा पत्र में कहा है कि स्वामित्व योजना के तहत, गरीबी रेखा में आने वाले सभी परिवारों को विशेष राहत दी जाएगी। महिलाओं के नाम मकान है, तो हाउस टैक्स में 25% की छूट दी जाएगी। इतना ही नही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 20 सालों से ज्यादा समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि और मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा तथा केवल एक रूपए में उनकी रजिस्ट्रियां की जाएगीै

नगर निगम के अंतर्गत जो गांव शामिल किए गए हैं, उनके हाउस टैक्स का सरलीकरण किया जाएगा । इतना ही नहीं कृषि डेरे के हाउस टैक्स में विशेष राहत देने का प्रावधान किया जाएगा। जो मकान अधिग्रहित ज़मीन से मुक्त हो गए हैं, उन्हें हाउस टैक्स के विशेष टैक्स में स्पेशल छूट दी जाएगी।

ऑक्सीजन पार्क और पार्कों में योग के लिए विशेष स्थान बनाया जाएगा। ओपन जिम, स्मार्ट सड़कें और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। शहर के हर पार्क में ग्रीन वेस्ट के निराकरण के लिए मशीनें लगाई जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button