Haryana Assembly Elections 2024: इस बार किसके खाते में जाएगी होट सीट रेवाड़ी की सीट, टिकट को लेकर कौन से संभावित प्रत्याशी

Haryana Assembly Elections 2024: इस बार किसके खाते में जाएगी होट सीट रेवाड़ी की सीट, टिकट को लेकर कौन से संभावित प्रत्याशी
Haryana Assembly Elections 2024: इस बार किसके खाते में जाएगी होट सीट रेवाड़ी की सीट, टिकट को लेकर कौन से संभावित प्रत्याशी

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटें पर होट सीट रेवाड़ी में भाजपा ने अभी तक पत्ते नहीं खोले है। इतना ही नहीं टिकट वितरण को लेकर भाजपा हाई कमान को लेकर चुनौती बनी हुई है।

 

इससे पहले हम यहां की रेवाड़ी विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे। दरअसल, रेवाड़ी विधानसभा सीट काफी अहम सीट मानी जाती है। इस सीट पर पिछली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं अब 2024 के चुनाव को लेकर सभी दलों में इस सीट को जीतने की होड़ लगी हुई है। हालांकि इस बार पलड़ा किसकी ओर भारी होगा ये तो मतदाता ही तय करेंगे।

BJP 3

पिछले चुनावों पर एक नजर
विधानसभा चुनाव 2019 अगर रेवाड़ी की बात करे तो पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चिरंजीव राव को मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा की ओर से सुनील मुसेपुर चुनाव में थे।भाजप में हुई फूट के चलते कांग्रेस का जीत का सेहरा मिल गया था।

बता दे कि 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव 43870 मत पाते हुए महज 1317 मतो से जीत दर्ज करवाई गई थी। जबकि भाजपा के प्रत्याशी सुनील मुसेपुर को 42553 मत मिले थे। इतना ही भाजपा से खफा पूर्व विधायक रणधीर सिंह को 36778 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

इस बार भी होगा खेला
एक परिवार एक वोट के चलते भाजपा रेवाड़ी में नए प्रत्याशी को टिकट देना चाहती है। भाजपा में रेवाड़ी से 12 दावेदारो के नाम गए है। ऐसे में इस बार फिर से भाजपा में फूट हो सकती है तथा इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan