Political News: लोकसभा में भाजपा की असलियत आई सामने, जैसा किया वैसा भरा: डॉ. एमएल रंगा

DR ML RANGA
Political News: पूर्व मन्त्री डॉ. एमएल रंगा व बावल हल्के के प्रभारी दिनेेश यादव ठेकेदार ने बावल हलके के कांग्रेस पार्टी जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के चलते कहा कि जैसा भाजपा में हरियाणा में किया वैसा ही रिजल्ट पाया है। लोकसभा चुनावो में भाजपा की असलियत सामने आ गई है। वे बावल के गांव कनुका व आरामनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। इतना नही रही सही कसर जनता अब विधानसभा में पूरी कर देगी। दिनेश यादव ने कहा भाजपा को जनता न करार जबाब दिया है। पिछली बार 92 हजार की लीड को मात्र 20 हजार पर समेट दिया। यदि कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर को 4-5 दिन का समय और मिल जाता तो निश्चित रूप से क्षेत्र के कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर देते। CONG 11zon 1 भाजपा ने बेरोजगारी, महंगाई, पेंशन स्कीम बन्द करना, योग्य बुजुर्गों की पैन्शन काटना, बीपीएल कार्ड काटना, आयुष्मान कार्ड से वंचित रखना, रोजगार प्रदान ना करना और आम लोगो की सुनवाई न करना ही आदि मुद्दो ने भाजपा का बता दिय है जनता क्या चाहती है।   ये रहे मौजूद:इस अवसर पर हनुमान पूर्व सरपंच, डब्लू सिंह पूर्व सरपंच, अनिल शर्मा, गूगन सिंह, सूमेर सिंह, रामशरण सोनी, नितेश सोनी, हवलदार बाबूलाल, रणजीत सिंह ब्लाक समिति मैम्बर पूर्व सरपंच बाबू दान सिंह, मामराज पूर्व सरपंच, विशाल कुमार, राहुल, मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह, धनीराम, राजेन्द्र सिंह, भजन लाल, राजसिंह, रतिराम, सुभम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थ्ति रहे।