Political News: राव इंद्रजीत के सारे प्रत्याशियों की भारी मतों से होगी जीत

Political News Haryana: राव इंद्रजीत सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा-हर हालात में निकालेंगे सातों सीट
Political News Haryana: राव इंद्रजीत सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, कहा-हर हालात में निकालेंगे सातों सीट

रेवाड़ी, कोसली व बावल में काफी मतो से चल रहे आगे
Political News: हरियाणा में रेवाड़ी जिले की 3 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी। रेवाड़ी से लक्ष्मण यादव आगे। कोसली में बीजेपी के अनिल यादव पांचवें राउंड में आगे चल रहे हैं साफ जा​हिर है दक्षिण हरियाण में भाजपा में राव इंद्रजीत ने जिनको को टिकट दिलवाई वे सभी आगे चल रहे है।

दोपहर 2 बजे तक मतगणना के डाटा

  • बावल में 17वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण कुमार 23129 वोट से आगे
  • रेवाड़ी सीट पर 12वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव 18022 वोटो से आगे
  • कोसली सीट में 12वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी अनिल यादव 9318 वोट से आगे

रेवाड़ी विधानसभा चुनाव 2024: प्रत्याशियों के बारे में

चिरंजीव राव: पुराने दिग्गज अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव पर दांव खेला है। 2019 के चुनाव में चिरंजीव राव कांग्रेस में लाने में कामयाब रहे थे। चुनाव के दौरान लालू यादव ने कहा था कि मेरे पुत्र समान दामाद चिरंजीव राव को कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत दिलाएं।

लक्ष्मण यादव: यादव बाहुल्य सीट पर बीजेपी ने यादव चेहरे पर दांव खेला है। लक्ष्मण यादव राव इंद्रजीत के नजदीकी माने जाते हैं और कोसली से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं। लक्ष्मण यादव कांग्रेस उम्मीदवार के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।

capt ajay yadav

सतीश यादव: आम आदमी पार्टी ने रेवाड़ी सीट के जातीय समीकरण के आधार पर ही सतीश यादव को उतारा है। इसके साथ ही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी संदीप यादव के पक्ष में रेवाड़ी शहर में रैली की थी।

कोसली विधानसभा सीट

12वें राउंड में भाजपा से अनिल यादव 9318 वोट से आगे
अनिल यादव को 53721 वोट मिले
जगदीश यादव (कांग्रेस) को 44403 वोट
मिले मनोज कोसलिया (निर्दलीय) को 5544 वोट मिले

रेवाड़ी विधानसभा सीट

13वें राउंड में भाजपा से लक्ष्मण यादव 20810 वोटो से आगे
लक्ष्मण यादव को 58932 वोट मिले
चिरंजीव राव (कांग्रेस) को 38125 वोट मिले

बावल विधानसभा सीट

17वें राउंड में भाजपा से कृष्ण कुमार 23129 वोटो से आगे
कृष्ण कुमार को 82375 वोट मिले
डॉक्टर एमएल रंगा (कांग्रेस) को 59246 वोट मिले