Rewari: दो ट्रेनों को PM मोदी दिखाएंगें हरी झंडी, बुलंदशहर में 25 जनवरी को होगा वर्चुअल कार्यक्रम
न्यू खुर्जा से रेवाड़ी के लिए भी उसी समय रवाना होगी दूसरी कंटेनर ट्रेन
रेवाड़ी: रेवाडी वासियो को एक तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से न्यू रेवाड़ी से न्यू खुर्जा के लिए एक लॉन्ग हाल डबल स्टेक कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।शर्मनाक: राजस्थान में चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म
न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी स्टेशन तक की दूरी कुल 177 किलोमीटर है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेन इस दूरी को मात्र 3:30 से 4 घंटे में पूरी कर लेगी। कंटेनर ट्रेन की औसत रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर रहेगी।हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम, डाक अटकी, जानिए क्या है कर्मचारियों की मांगे
मुख्य कार्यक्रम बुलंदशहर में होगा, जहां से प्रधानमंत्री मोदी उसी समय न्यू खुर्जा से न्यू रेवाड़ी के लिए भी इसी तरह की कंटेनर ट्रेन को रवाना करेंगे। न्यू रेवाड़ी-न्यू खुर्जा लाइन पूर्वी और पश्चिम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को कनेक्ट करेगी।